प्रधानाध्यापक ने बच्चों से दुलवाया एमडीएम से भरा कंटेनर

 प्रधानाध्यापक ने बच्चों से दुलवाया एमडीएम से भरा कंटेनर



मध्य विद्यालय शाहपुर में छोटे-छोटे स्कूली बच्चों से पका भोजन का भारी भरकम कंटेनर ड्राम ढुलवाने का मामला प्रकाश में आया है. प्रधानाध्यापक की सख्ती के आगे बच्चे विवश थे. बच्चे पूरा दम लगा कर हांफते हांफते भारी भरकम कंटेनर को स्कूल के अंदर पहुंचाया. सोमवार को मध्याह्न भोजन पहुंचाने वाली एनजीओ की गाड़ी घोघा एनएच-80 मुख्य मार्ग स्कूल के

सामने आकर लगी. पका भोजन का ड्रम सड़क पर उतार दिया. रसोईया व अन्य कर्मी आराम फरमाते रहे. प्रधानाध्यापक नागेश्वर दास स्वयं बच्चों की टीम लेकर पहुंच गये और बच्चों से भारी भरकम ड्रम ढुलवाने लगे. एनएच-80 काफी व्यस्तता वाली सड़क है. किसी भी समय हादसा हो सकती है, इसके बावजूद प्रधानाध्यापक लापरवाही करते नजर आये. प्रधानाध्यापक से पूछने पर झूठ बोलते हुए कहते हैं मैं स्कूल का कोई नहीं हूं, पता नहीं बच्चे सड़क पर ड्रम कैसे उठा रहे हैं. बीइओ अमित राज ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है, जानकारी प्राप्त कर मामले पर संज्ञान लिया जायेगा.
Previous Post Next Post