*बिहार के लिए अगले 5 दिन भारी, मौसम विभाग ने जारी किया 'कोल्ड डे' का अलर्ट*
*बिहार में बर्फीली हवा के साथ कनकनी का प्रभाव अगले पांच दिनों तक बना रहेगा। राज्य के ज्यादातर भाग घने कोहरे व कोल्ड डे की चपेट में रहेंगे। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित सभी भागों में घने कोहरे का प्रभाव बना रहेगा। राज्य के 16 जिलों में कोल्ड डे को लेकर चेतावनी जारी की गई है। बिहारके उत्तरी भागों में कोल्ड डे का प्रभाव रहेगा*
*अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक स्थानों के न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के आसार है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के दक्षिण पश्चिम भागों के अनेक स्थानों के अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के आसार है*
