हेडमास्टर ने 5 लाख की जमा पूंजी से 24 बच्चों को कराई हवाई यात्रा

 हेडमास्टर ने 5 लाख की जमा पूंजी से 24 बच्चों को कराई हवाई यात्रा



कर्नाटक के कोप्पल जिले में बहादुरबंडी गांव के सरकारी स्कूल के हेडमास्टर बीरप्पा अंडगी ने अपनी जमा-पूंजी से 5 लाख रुपए खर्च कर 24 बच्चों का हवाई यात्रा का सपना पूरा किया। उन्होंने कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों के लिए एक मेरिट टेस्ट आयोजित किया। इसमें से 24 मेधावी छात्रों को चुना गया। इन बच्चों ने टोरनगल्लू से बेंगलुरु तक पहली बार उड़ान भरी।

Previous Post Next Post