240 स्कूलों के शिक्षकों से मांगा गया स्पष्टीकरण
प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) कार्यक्रम के तहत 25 जनवरी तक दीक्षा पोर्टल पर माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट 3.8 पूरा नहीं करने वाले 240 सरकारी विद्यालयों को शोकॉज किया गया है। बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार जिले के सभी मध्य विद्यालयो में कक्षा 06-08 के छात्र/छात्राओं के बीच गणित एवं विज्ञान विषय से संबंधित पाठ्य आधारित समझ एवं अभिरुची में वृद्धि के लिए प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है। बार- बार सूचित करने के बावजूद संबंधित 240 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। इस कारण जिले की रैंकिंग अच्छी नही है।
■इन स्कूलों के शिक्षकों ने नही पूरा किया पीबीएल
■तीन दिन के अंदर जवाब उपलब्ध कराने को कहा
माइक्रो इंप्रूवमेंट प्लान पूरा नहीं करने की स्थिति मे माना जा रहा है कि कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए नामित शिक्षक पठन-पाठन कार्य में रुचि नहीं लेते हैं। वहीं विभागीय निदेश की अवहेलना की जा रही है। डीपीओ एसएसए बबीता कुमारी ने संबंधित प्रधानाध्यापक से नामित शिक्षक व शिक्षिका से लिखित स्पष्टीकरण मंगनी है। साथ ही तीन दिनो के अन्दर जवाब को संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना के आरोप मे उनका वेतन कटौती की जाएगी।
