छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए स्कूलों में सख्ती

 छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए स्कूलों में सख्ती

भागलपुर. जिले के स्कूलों में परीक्षा के दौरान विद्यार्थी की उपस्थिति शतप्रतिशत रहती है. परीक्षा खत्म होते ही उपस्थिति क्लास में कम हो जाती है. इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि सामान्य दिनों में भी छात्रों की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित करे. इसे लेकर गुरुवार को डीईओ ने कहलगांव अनुमंडल स्थित उच्च विद्यालय धुआवे, मध्य विद्यालय व गणपत हाई स्कूल सहित कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. मौके पर कहलगांव विधायक शुभानंद मुकेश भी मौजूद थे. विधायक ने बच्चों से नियमित पढ़ाई व अनुशासन बनाये रखने पर जोर दिया.
Previous Post Next Post