अपर मुख्य सचिव को ज्ञापन
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंदर को स्नातक ग्रेड प्रशिक्षित शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष पिन्टु कुमार सिंह ने बुधवार को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त करने वाले विशिष्ट शिक्षक, विद्यालय अध्यापक, प्रधानाध्यापक एवं प्रधान शिक्षकों को सातवें वेतन के अनुरूप वेतन निर्धारण करने की मांग की गयी है। ज्ञापन में कहा गया है कि इन शिक्षकों को राज्यकर्मी के समान इनका वेतन भी सातवें वेतन संरचना के अनुरूप निर्धारित किया जाय।
