जांच के लिए निगरानी को नहीं मिले 69,649 नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट

 जांच के लिए निगरानी को नहीं मिले 69,649 नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट



नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट की निगरानी जांच के लिए शैक्षिक एवं प्रशैक्षिक प्रमाणपत्र एवं अंकपत्र के 69,649 फोल्डर अभी भी निगरानी को नहीं मिल पाये हैं। इसे शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लेते हुए राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (स्थापना) को निर्देश दिया है कि संबंधित 69,649 शिक्षकों के सर्टिफिकेट के फोल्डर निगरानी विभाग को अविलंब उपलब्ध करायें। इसके पहले 69,809

शिक्षकों के सर्टिफिकेट के फोल्डर निगरानी को उपलब्ध कराने के निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (स्थापना) को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये थे। लेकिन, उसमें से मात्र 160 शिक्षकों के फोल्डर ही निगरानी को उपलब्ध कराये गये । नियोजित शिक्षकों के शैक्षिक एवं प्रशैक्षिक प्रमाणपत्र एवं अंकपत्र की निगरानी जांच पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर चल रही है। राज्य के सरकारी स्कूलों में वर्ष 2006 से 2015 तक नियोजित शिक्षकों की बहाली हुई थी।
Previous Post Next Post