50 स्कूलों ने नहीं दी एमडीएम की रिपोर्ट, शोकॉज
मध्याह्न भोजन योजना से लाभान्वित बच्चों की संख्या ई-शिक्षाकोष में समय पर दर्ज नहीं कराने के मामले में 121 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से शोकॉज किया था. इसके बाद भी उन स्कूलों ने रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराया है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को 50 स्कूलों ने एमडीएम की रिपोर्ट अपडेट नहीं किया है. उन स्कूलों को शोकॉज किया गया है. इसमें जगदीशपुर के तीन, सुलतानगंज के सात, सन्हौला के चार, शाहकुंड के आठ, नगर निगम क्षेत्र के एक, गोपालपुर के एक, कहलगांव के आठ, सबौर के चार, नारायणपुर के एक, गोराडीह के दो, बिहपुर के चार, इस्माइलपुर के तीन, खरीक के एक, नाथनगर के तीन विद्यालय शामिल है.
