स्कूलों का औचक निरीक्षण , कहीं पड़ा था ताला तो कहीं शिक्षक मिले गायब

 मैनपुरी, बीएसए दीपिका गुप्ता ने मंगलवार को परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षक, शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए। स्कूलों में ताला लगा मिला। उन्होंने लापरवाही करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा है और एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश जारी किए हैं। बीएसए ने कहा है कि हर हाल में शिक्षकों को स्कूल जाना होगा। लापरवाही पर कार्रवाई होगी। बीएसए घिरोर के पीएमश्री विद्यालय कल्होर पहुंची तो स्कूल में इंचार्ज प्रधानाध्यापक नेहा यादव, शिक्षक योगेंद्र पांडेय, शिक्षामित्र गीता यादव अनुपस्थित थे। बच्चे घूम रहे थे और स्कूल में ताला लगा था। इन्होंने इन सबका एक दिन का वेतन रोक दिया है।



घिरोर के ही प्राथमिक विद्यालय बौना में सहायक अध्यापक शिवानी सक्सेना, वंदना श्रीवास्तव, सरोज देवी, शीला देवी अनुपस्थित मिलीं, इनका भी एक दिन का वेतन रोका गया है। प्राथमिक विद्यालय बमरौली में इंचार्ज प्रधानाध्यापक संगीता और नीलम भदौरिया अनुपस्थित मिलीं, स्पष्टीकरण मांगा गया है और वेतन रोका गया है। कंपोजिट विद्यालय कोसमा में साढ़े दस बजे प्रधानाध्यापक सतीशचंद्र, सहायक अध्यापक राकेश कुमार, राजेश कुमार, कल्पना शर्मा उपस्थित थीं। सहायक अध्यापक अनुज शर्मा गायब मिले। विद्यालय की हालत बेहद खराब थी। पिछले वर्ष की स्पोर्ट्स सामग्री का भुगतान तो कर दिया गया लेकिन सामग्री फर्म से ली ही नहीं गई। उन्होंने इस संबंध में स्पष्टीकरण तलब किया है और गायब शिक्षक का वेतन रोककर स्पष्टीकरण देने को कहा है।


Previous Post Next Post