शिक्षा विभाग की योजनाओं में ढिलाई, 40 जिलों को नोटिस

 शिक्षा विभाग की योजनाओं में ढिलाई, 40 जिलों को नोटिस

लखनऊ, प्रमुख सरकारी स्कूलों में योजनाओं को लागू करने में हीलाहवाली करने वाले जिलों को फटकार लगाई गई है। बेसिक व माध्यमिक शिक्षा की योजनाओं को लागू करने में दिलचस्पी न दिखाने वाले 40 जिलों को चेतावनी दी गई। साइंस पार्क बनाने को जमीन ढूंढ़ने, स्कूलों के जर्जर भवन गिराने, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सहित अन्य कार्यों को पूरा करने के लिए 15 दिन दिए गए हैं।






शासन स्तर पर बेसिक व माध्यमिक शिक्षा की योजनाओं की समीक्षा की गई थी। अब स्कूली शिक्षा महानिदेशालय की ओर से खराब प्रदर्शन वाले जिलों



को चेतावनी देते हुए नोटिस जारी की गई है। जिसमें केजीबीवी में पाठ्य-पुस्तकें उपलब्ध कराने, कंपोजिट स्कूल ग्रांट, प्रशिक्षण व टीएलएम ग्रांट इत्यादि खर्च करने में पीछे चल रहे जिले संभल, लखनऊ, सोनभद्र, आजमगढ़, आगरा, गाजियाबाद, भदोही व ललितपुर बजट खर्च करने में काफी पीछे है, ऐसे में इन्हें चेतावनी दी गई है।
Previous Post Next Post