टीईटी : प्राथमिक शिक्षक संघ 11 दिसंबर को जंतर मंतर पर देगा धरना

 टीईटी : प्राथमिक शिक्षक संघ 11 दिसंबर को जंतर मंतर पर देगा धरना

लखनऊ। देशभर के परिषदीय शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अनिवार्य किए जाने के खिलाफ अलग-अलग शिक्षक संगठन अपने स्तर से विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने इस आदेश को वापस लेने और शिक्षकों की सेवा सुरक्षा के लिए 11 दिसंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना



प्रदर्शन करने की घोषणा की है। राजधानी में डिप्लोमा इंजीनियर संघ भवन में शनिवार को हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा टीईटी अनिवार्य करने के आदेश को वापस लेने के लिए पीएम व शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा गया। लेकिन शिक्षक हित में कोई पहल नहीं हुई।

Previous Post Next Post