रिटायर शिक्षिका से लूट का मास्टरमाइंड भतीजा नहीं लगा हाथ

 रिटायर शिक्षिका से लूट का मास्टरमाइंड भतीजा नहीं लगा हाथ



उन्नाव। रिटायर शिक्षिका से लूटकांड मास्टरमाइंड आरोपित भतीजे की तलाश में पुलिस ने सोमवार को दबिश दी। नाते-रिश्तेदारों के यहां तलाश की। पर कोई सुराग नहीं लगा। अजगैन थानाक्षेत्र के बक्तूखेड़ा गांव की रिटायर शिक्षिका की भूमि हड़पने की नीयत से भतीजे लकी पुत्र लाल बहादुर ने हिस्ट्रीशीटर साथी के साथ मिलकर हत्या व लूटपाट की योजना बनाई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर भतीजे के विरुद्ध केस दर्ज किया। मुठभेड़ में रायबरेली में थाना मधोहर के बेहटाखुर्द कैथना गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर राकेश श्रीवास्तव को गिरफ्तार कियया। पूछताछ बाद पुलिस ने उसके साथी अजगैन थाना के बक्तूखेड़ा गांव निवासी बुद्धिलाल को गिरफ्तार किया।

दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। सोमवार को पुलिस मास्टरमाइंड आरोपित भतीजे लकी की गिरफ्तार को छापेमारी की। मगर उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। लकी की गिरफ्तारी न होने पर एसपी जय प्रकाश सिंह से इनाम घोषित करने की तैयारी शुरू कर दी है।
Previous Post Next Post