यूपी : तीन भर्तियों की लिखित परीक्षा का कार्यक्रम जारी

 यूपी : तीन भर्तियों की लिखित परीक्षा का कार्यक्रम जारी

स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशुलिपिक व कनिष्ठ सहायक की परीक्षा तिथि तय






लखनऊ। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रदेश में चल रही भर्तियों में तीन बड़ी भर्तियों की लिखित परीक्षा का कार्यक्रम बृहस्पतिवार को जारी कर दिया है। इसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशुलिपिक व कनिष्ठ सहायक की भर्तियां शामिल हैं। आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के 5,272 पद पर कुल 40,531 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा देंगे। इनकी लिखित परीक्षा 11 जनवरी 2026 को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं आशुलिपिक के 1,224



पद पर चल रही भर्ती में कुल 54,577 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसकी लिखित परीक्षा 18 जनवरी 2026 को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि कनिष्ठ सहायक के 3,284 पद पर लिखित परीक्षा में 1,32,538 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसकी लिखित परीक्षा 1 फरवरी 2026 को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र अलग से जारी किए जाएंगे। इसकी सूचना आयोग की वेबसाइट पर दी जाएगी।


Previous Post Next Post