दंपती शिक्षक संघ बनाकर स्थानांतरण की मांग

 दंपती शिक्षक संघ बनाकर स्थानांतरण की मांग

लखनऊ : परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक दंपतियों ने
अंतरजनपदीय स्थानांतरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। दंपती शिक्षकों ने एकजुट होकर दंपती शिक्षक संघ बनाकर अपनी मांग बुलंद की है। संघ का कहना है कि कई पति-पत्नी अलग-अलग जिलों में तैनात हैं,




जिससे उन्हें पारिवारिक, सामाजिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसका असर उनके शैक्षणिक कार्य की गुणवत्ता पर भी पड़ता है। अगर पति-पत्नी एक ही जिले में कार्य करें तो पारिवारिक स्थिरता बढ़ेगी और शिक्षण कार्य की गुणवत्ता में सुधार होगा। संगठन के अध्यक्ष राजेश कुमार त्रिपाठी, महामंत्री रामराज गुप्ता और कोषाध्यक्ष सुनील कुमार यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि दंपती शिक्षकों को गृह जिला या एक ही जिले में तैनाती की सुविधा दी जाए।
Previous Post Next Post