मानव संपदा पोर्टल से होगा अवशेष वेतन का भुगतान
प्रयागराज। राज्य के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अवशेष वेतन व अन्य भुगतानों का निस्तारण मानव संपदा पोर्टल के एरियर मॉड्यूल के माध्यम से होगा।
इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के अर्थ-1 अनुभाग की ओर से सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। निदेशालय की ओर से बताया कि इस संबंध में एक अगस्त, 20 अगस्त और 17 सितंबर को भी निर्देश जारी किए जा चुके हैं। इसके बावजूद अब तक केवल 32 जिला विद्यालय निरीक्षक और सात मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक ही एल-1 व एल-2 स्तर पर पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर पाए हैं।
इस स्थिति को माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने खेदजनक करार देते हुए निर्देश दिया है कि शेष सभी अधिकारी एक सप्ताह के भीतर पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही इसकी सूचना ईमेल के माध्यम से निदेशालय को अनिवार्य रूप से भेजी जाए। शिक्षा निदेशक ने यह भी स्पष्ट किया कि मानव संपदा पोर्टल पर पंजीकरण के बाद फ्लो चार्ट में दर्शित प्रक्रिया के अनुसार प्रकरणों का त्वरित निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए। निदेशालय ने संकेत दिए हैं कि निर्धारित समय सीमा में प्रक्रिया पूरी नहीं हुई तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की संस्तुति भी की जा सकती है।