रिक्ति के साथ पद खाली न होने का प्रमाणपत्र भी मांगा

 रिक्ति के साथ पद खाली न होने का प्रमाणपत्र भी मांगा

प्रयागराज। प्रदेशभर के 4512 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों और प्रधानाचार्यों रिक्त पदों की सूचना देने के साथ जिला विद्यालय निरीक्षकों से प्रमाणपत्र भी मांगा गया है कि सीधी भर्ती का कोई और पद खाली नहीं है



उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को नई भर्ती के लिए सूचना उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सीधी भर्ती के 31 मार्च 2026 तक की संभावित रिक्तियों को शामिल करते हुए रिक्त पद का अधियाचन 29 जुलाई को मांगा गया था। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने बुधवार को सभी डीआईओएस को लिखा है कि कुछ जिलों के विद्यालयों में रिक्त पदों को अधियाचन में शामिल नहीं किया गया है। लिहाजा सभी डीआईओएस अपने जिले से संबंधित एडेड कॉलेजों के भेजे अधियाचन के लिए दो दिन में प्रमाणपत्र दें कि सीधी भर्ती के रिक्त शेष सभी पद शामिल करते हुए शिक्षा निदेशालय को भेजा गया है।

Previous Post Next Post