सर्वप्रथम प्ले स्टोर से प्रेरणा एप डाउनलोड करें..
*एप का डायरेक्ट लिंक-https://play.google.com/store/apps/details?id=com.technosys.attendance
👉 *ऑनलाइन छात्र उपस्थिति भरने की बिंदुवार प्रक्रिया*
1-प्रेरणा ऐप खोलें: अपने मोबाइल डिवाइस पर प्रेरणा ऐप में mdm पर दर्ज मोबाइल नम्बर से लॉगिन करें ।
2-अब डैशबोर्ड पर, “रजिस्टर” आइकन पर टैप करें।
3-अटेंडेंस ऑप्शन पर क्लिक करें ।
4- अब “छात्र उपस्थिति पंजिका” चुनें।
5-कक्षा का चयन करें: उस कक्षा का चयन करें जिसके लिए आप उपस्थिति दर्ज करना चाहते हैं।
6- *यदि किसी कक्षा में बच्चों की संख्या कम शो हो रही है या नहीं दिख रही है तो ऊपर दाहिने तरफ UPDATE पर क्लिक कर बच्चों की संख्या अपडेट कर लेंगे।*
6- अब क्लासवाइज छात्रों की उपस्थिति दर्ज करेंगे। प्रत्येक छात्र के लिए पहले से ही PRESENT भरा हुआ है , *जो छात्र ABSENT हो ,केवल उसे ABSENT करें।*
इस तरह प्रत्येक कक्षा की उपस्थिति भरें।
7-सहेजें: एक बार जब आप सभी छात्रों के लिए उपस्थिति चिह्नित कर लेते हैं, तो “सुरक्षित करें” बटन पर टैप करें।
8-फिर पुनः बैक आकर होम पेज पर 4th ऑप्शन से डेटा सिंक कर लें।
नोट-अतिरिक्त जानकारी:
छात्र उपस्थिति पंजिका के उस पृष्ठ का एक फोटो खींचकर अपलोड करें जहां आपने उपस्थिति दर्ज की है।
*ध्यान दें किसी भी दशा में छात्रों की फ़ोटो अपलोड नहीं करनी है।*
*9- जिस दिन आप ऑनलाइन उपस्थिति दे रहे है उस दिन *रात 12 बजे* तक उपस्थिति को एडिट कर सकते है।
`लेकिन एडिट करने पर छात्र उपस्थिति रजिस्टर की फ़ोटो अपलोड करनी होगी।`