माध्यमिक में हेड मास्टरों की पदोन्नति अगले महीने
लखनऊ। प्रदेश के राजकीय
माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों व हेड मास्टरों की भर्ती, पदोन्नति आदि की प्रक्रिया को शासन ने समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने इसकी टाइमलाइन तय कर दी है।
उन्होंने बताया कि शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए अधियाचन लोक सेवा आयोग को भेजा जा चुका है। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया है कि शिक्षकों की ग्रेडेशन लिस्ट 16 नवम्बर तक फाइनल कर ली जाए। साथ ही नवम्बर अंत तक लोक सेवा आयोग को इसके लिए अधियाचन भेज दिया जाए।
हेड मास्टरों के शत प्रतिशत पद पदोन्नति के हैं। 30 नवंबर तक उनकी प्रक्रिया पूरी की जाए। प्रिंसिपल की सीधी भर्ती के पदों का अधियाचन आयोग को भेजा जा
चुका है। इसका अनुश्रवण कर लिया जाए, ताकि कोई कमी हो तो उसको समय से दूर किया जा सके।
उन्होंने बताया है कि एडेड माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के सभी पद शिक्षा सेवा आयोग से भरे जाने हैं।
इनकी रिक्तियों का अधियाचन तैयार करके जल्द भेजा जाए। यहां के शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया डीआईओएस के स्तर से होनी है। इसकी प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए। साथ ही इसकी रिपोर्ट 31 दिसंबर तक शासन को उपलब्ध कराए