माध्यमिक स्कूलों में करियर काउंसिलिंग

 माध्यमिक स्कूलों में करियर काउंसिलिंग

लखनऊ। प्रदेशभर के माध्यमिक विद्यालयों में जल्द ही करियर काउंसिलिंग सत्र के सहारे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए विद्यालयों में नियमित सत्र आयोजित किए जाएंगे। निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने इस संबंध में सभी जिलों के डीआईओएस को भेजे निर्देश में कहा है कि इससे छात्रों को न केवल भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने में मदद मिलेगी, बल्कि वे अपनी पसंद के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे। विद्यालय स्तर पर विशेषज्ञों और पेशेवर काउंसलर्स को बुलाकर या आनलाइन माध्यम से छात्रों के साथ संवाद कराया जाएगा।






इसमें प्रतियोगी परीक्षाओं, तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा तथा कौशल विकास के अवसरों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।


Previous Post Next Post