परिषदीय शिक्षक की बेटी का फंदे पर लटका मिला शव
बकेवर। शिक्षक की 17 वर्षीय बेटी का शव कमरे में फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा है। मैनपुरी के करहल परिषदीय स्कूल में तैनात शिक्षक कस्बा लखना के मुहाल सराफा बाजार में अंबरीश खां किराये के मकान में पत्नी, बेटी व दो बेटों के साथ रहते हैं। शुक्रवार को वह ड्यूटी पर गए थे। उनकी पुत्री लाडो छत पर थी व बेटा अरमान दो अन्य भाइयों को कोचिंग से लेने गया था।
बेटी आरजू (17) नीचे बने कमरे में पढ़ रही थी। अंबरीष खान का पुत्र कोचिंग से आया तो उसने कमरे की अंदर से कुंडी लगी देख खटखटाने लगा। झांककर अंदर देखा तो बहन का शव फंदे पर लटक रहा था। लखना चौकी इंचार्ज स्वदेश कुमार ने बताया प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा हैं। परिजन घटना के बारे में कुछ बता नहीं पा रहे है। पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। (संवाद)
