आरओ-एआरओ मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन 31 तक
प्रयागराज। समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) मुख्य परीक्षा-2023 के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर 31 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसके बाद सभी दस्तावेज के साथ हार्ड कॉपी भी 7 नवंबर तक आयोग कार्यालय में जमा करनी है।
प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को हुई थी। पेपर लीक के कारण यह परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। बाद में प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई 2025 को दोबारा कराई गई। पेपर लीक होने के कारण परीक्षा प्रारूप में कई बदलाव किए गए थे।
419 पदों के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 16 अक्तूबर को घोषित किया गया था।
इसमें 74555 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किए गए।
इनमें समीक्षा अधिकारी के 338 पदों के सापेक्ष 6093 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वहीं, सहायक समीक्षा अधिकारी के 79 पदों के लिए 1386 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। सहायक समीक्षा अधिकारी लेखा के दो पदों के लिए 30 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अभ्यर्थियों को फार्म में संशोधन का सिर्फ एक मौका मिलेगा। ब्यूरो