कर्मचारियों की मांगें न पूरी हुईं तो 20 जनवरी को लखनऊ में प्रदर्शन

 कर्मचारियों की मांगें न पूरी हुईं तो 20 जनवरी को लखनऊ में प्रदर्शन

लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कहा है कि यदि जल्द कर्मचारियों की लंबित मांगें न पूरी हुई तो वे 20 जनवरी को लखनऊ में धरना-प्रदर्शन करेंगे। परिषद की शुक्रवार को हुई ऑनलाइन बैठक में आगामी कार्यक्रमों की समीक्षा में यह जानकारी दी गई। 






परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने बताया कि संगठन ने 16 अक्तूबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन भेजा है। इसके माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली, कैशलैस इलाज में आ रही कमियों को ठीक करने, आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए बनाए गए निगम के प्रावधान तत्काल लागू करने, विभागों में खाली पदों को भरने, खाली पदों पर पदोन्नति करे आदि की मांग की गई है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यों का अनुश्रवण कराए जाने की अपील मुख्यमंत्री से की। क्योंकि प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों की मांगों की लगातार उपेक्षा कर रहे हैं।


Previous Post Next Post