पूर्णिया जिले में पॉलिटेक्निक के शिक्षक कामरान अब्बास साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। अपराधियों ने उनके एसबीआई बैंक खाते से 1.50 लाख रुपए निकाल लिए। यह घटना 13 अक्टूबर 2025 को हुई, जब शिक्षक को बिजली बिल बकाया होने का झांसा दिया गया। पीड़ित ने थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
शिक्षक कामरान अब्बास ने बताया कि उन्हें शाम करीब 6 बजे एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताया। उसने कहा कि उनके नए बिजली कनेक्शन (बीबी साजदा खातून के नाम पर) का सीए नंबर अपडेट नहीं है और मीटर 10 रुपये माइनस में चला गया है।
अपराधी ने पहले एक लिंक भेजकर 10 रुपये का रिचार्ज करने को कहा। जब लिंक से रिचार्ज नहीं हुआ, तो उसने व्हाट्सएप कॉल करके एक क्यूआर कोड भेजा और उस पर 10 रुपये का रिचार्ज करवाया। इसके कुछ देर बाद शिक्षक का मोबाइल पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया। साइबर अपराधियों ने उनका मोबाइल हैक कर लिया था, जिससे कॉल स्वतः डायवर्ट हो रहे थे और नेटवर्क भी गायब हो गया था।
मोबाइल रीस्टार्ट करने पर शिक्षक ने देखा कि उनके दोनों खातों से दो बार में 75-75 हजार रुपए, कुल 1.50 लाख रुपए की अवैध निकासी हो चुकी थी। यह धोखाधड़ी बिना किसी ओटीपी के की गई।
पीड़ित शिक्षक ने तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद उन्होंने पूर्णिया साइबर थाने में लिखित आवेदन देकर ठगों की पहचान, उनकी गिरफ्तारी और गबन की गई राशि वापस दिलाने की मांग की है।