ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करने पर 1075 विद्यालयों को नोटिस
मिर्जापुर। जिले के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति सीएम डैशबोर्ड पर ऑनलाइन भरने के निर्देश दिए गए हैं। बृहस्पतिवार तक 1075 परिषदीय विद्यालयों ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं की है। उनको चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उन्होंने 10 अक्टूबर से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कराई तो उनके खिलाफ मानव संपदा पोर्टल पर कार्रवाई की जाएगी।
बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि सीएम डैशबोर्ड पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के लिए बराबर परिषदीय विद्यालयों को सचेत किया जा रहा है। अभी भी जिले के एक हजार परिषदीय विद्यालयों ने इस पर काम ही शुरू नहीं किया है। इससे छात्रों की उपस्थिति की जानकारी नहीं हो रही है। इसके लिए एक दिन का समय और प्रधानाध्यापकों व अध्यापकों को दिया गया है। इसके बाद भी यदि उपस्थिति दर्ज नहीं होती है तो संबंधित बीईओ इस बारे में सूचित करेंगे ताकि मानव संपदा पोर्टल पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई हो सके। बीएसए ने बताया कि अभी तक 1809 परिषदीय विद्यालयों में से 734 ने ऑनलाइन हाजिरी शुरू कर दी गई है। 1075 ने अभी नहीं शुरू किया है। इसमें छानबे में 118, सिटी में 42, मझवां में 58, हलिया में 173, लालगंज में 74, कोन में 46, मड़िहान में 92, पहाड़ी में 85, राजगढ़ में 159, सीखड़ में 36, जमालपुर में 67, नरायनपुर में 102 तथा नगर पालिका में 23 ने ऑनलाइन हाजिरी भरनी शुरू नहीं की है।
