मानव सम्पदा उपस्थिति विशेष

 उपस्थिति हर हाल में प्रत्येक माह सभी पेंडिंग लीव के निस्तारित हो जाने के बाद 21 तारीख से 23 तारीख तक प्रत्येक दशा में लॉक अनिवार्य रूप से कर दें।`




नोट- *कभी-कभी मानवीय भूल हो जाने से उपस्थिति लॉक्ड हो जाती है और अवकाश की स्वीकृति पेंडिंग रह जाती है या लॉक होने के बाद स्वीकृत होती है। ऐसी स्थिति में समस्त हेड/इंचार्ज ध्यान दें कि इस दशा में माह की 24 तारीख को BRC से इस मानवीय भूल का निराकरण करवा लें अन्यथा उस पेंडिंग लीव वाले दिन का वेतन कट जाएगा।*



आपका साथी


*निर्भय 

सिंह,लखनऊ।*


Previous Post Next Post