चौंगाई प्रखंड में बीईओ की पदोन्नति होने पर शिक्षकों ने किया सम्मानित

 चौंगाई प्रखंड में बीईओ की पदोन्नति होने पर शिक्षकों ने किया सम्मानित



स्थानीय प्रखंड में बीईओ के पद पर लंबे समय से पदस्थापित सुरेश प्रसाद का पदोन्नति हुआ है। इसे लेकर शिक्षकों में काफी खुशी है। शुक्रवार को संकुल संसाधन केन्द्र सह उच्च माध्यमिक विद्यालय नचाप में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां शिक्षकों ने पदोन्नत बीईओ को शाल, गमछा, डायरी, कलम, बैग व बुके देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर बीईओ सुरेश प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक समाज के दर्पण होते है जिन्हें टूटने और गंदा होने से बचाना शिक्षक का एक गुण भी होता है। इसलिए शिक्षकों को लगन

और मेहनत के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करते रहना चाहिए। सम्मान समारोह में प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों से काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं जुटी हुई थी। इससे सीआरसी परिसर अन्य दिनों की अपेक्षा बेहद गुलजार था। कार्यक्रम को कई अन्य शिक्षकों ने भी संबोधित


किया। शिक्षक नेतृत्वकर्ता सह संकुल संचालक मुक्तेश्वर प्रसाद ने कहा कि बीईओ साहब हमेशा मार्गदर्शन का काम करते हैं। गलत होने पर डांटते और अच्छाई पर सराहते भी हैं। वे हमेशा सकारात्मक व्यवहार के साथ अपने को प्रस्तुत करते हैं।


उनके मार्गदर्शन से चौगाईं प्रखंड हमेशा बेहतर करते आ रहा है। कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार सिन्हा ने किया। मौके पर समन्वयक सुशील कुमार, वसीम अख्तर, अमित कुमार, सोनू कुमार यादव, अतुल कुमार सिंह, नागेन्द्र कुमार, रविशंकर यादव, नरेंद्र राम, संजय कुमार, पवन कुमार सिंह, संजय कुमार तिवारी, कपिलमुनी पासवान, शैलेन्द्र कुमार, प्रीति कुमारी व आशुतोष कुमार थे।

Previous Post Next Post