शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए 500 करोड़ रुपये जारी
पटना : राज्य सरकार ने सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए 500 करोड़ रुपये जारी किया है। इस संबंध में सूचनार्थ शिक्षा विभाग के उप सचिव अमित कुमार पुष्पक ने शुक्रवार को महालेखाकार को पत्र भेज दिया है। पत्र में कहा गया है कि वर्ष 2025-26 में समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत शिक्षकों के वेतन
भुगतान के लिए केंद्रांश मद में प्राप्त कम राशि की राज्य संसाधन द्वारा पूर्ति मद में सहायक अनुदान के रूप में राशि दी गई है।
