डीएम के निरीक्षण में अंग्रेजी में कमजोर मिले बच्चे
शामली। डीएम अरविंद कुमार चौहान ने परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों का ज्ञान परखा तो उनका अंग्रेजी ज्ञान कमजोर मिला। वहीं कमरों में साफ-सफाई और प्रकाश की व्यवस्था खराब मिली। इसके साथ ही स्कूल में बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते मिले। डीएम ने शिक्षण कार्य और सफाई में सुधार व बेंच की व्यवस्था के निर्देश दिए।
शुक्रवार को डीएम ने विकास क्षेत्र ऊन के तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम उन्होंने प्राथमिक विद्यालय गढ़ीपुख्ता नंबर एक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय विद्यालय में सभी शिक्षक उपस्थित मिले। विद्यालय में नामांकित कुल 236 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 170 उपस्थित मिले। जिलाधिकारी द्वारा कक्षा-कक्षों में जाकर बच्चों से संवाद किया गया। निरीक्षण के दौरान छात्रों की पढ़ाई हिंदी और गणित में कुछ संतोषजनक मिली लेकिन अंग्रेजी के प्रश्नों के कुछ बच्चे जवाब नहीं दे पाए। कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। विद्यालय में मेन्यू के अनुसार सब्जी-चावल का वितरण किया गया। निरीक्षण में कक्षा-कक्ष में साफ-सफाई, लाइट एवं वेंटीलेंशन की व्यवस्था ठीक नहीं मिली। बच्चों के बैठने के लिए बेंच उपलब्ध नहीं मिले, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी व ईओ गढ़ीपुख्ता को विद्यालय में फर्नीचर उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।
सर्व हितकारी कन्या स्कूल गढ़ीपुख्ता का निरीक्षण में नामांकित कुल 209 छात्राओं के सापेक्ष 159 उपस्थित मिले। बालिकाओं से संवाद किया गया व मिशन शक्ति कार्यक्रम में बारे में जानकारी ली। प्राथमिक विद्यालय गढ़ीपुख्ता नंंबर-2 का निरीक्षण के समय नामांकित कुल 53 के सापेक्ष 40 उपस्थित मिले। डीएम द्वारा कक्षा-कक्षों में जाकर बच्चों से संवाद किया गया, विद्यालय में पढ़ाई का स्तर संतोषजनक मिला। अध्यापकों को कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बच्चों के बैठने के लिए डेस्क-बेंच उपलब्ध नहीं मिले। अधिकारियों को जल्द से जल्द फर्नीचर की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के समय बीईओ नरेंद्र सिंह व एमडीएम समन्वयक जितेंद्र कुमार रहे।
