जिन्ना का नारा लगवाने के मामले में शिक्षक सस्पेंड

 जिन्ना का नारा लगवाने के मामले में शिक्षक सस्पेंड



जिले के भगवानपुर प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरसरैया हिंदी के शिक्षक शमीम अंसारी द्वारा मिस्टर जिन्ना का नारा लगवाने के मामले में राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सस्पेंड कर दिया है। उसके द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान स्कूल में नारा लगाया गया था, जिसका वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने जांच टीम गठित की है। इस मामले में डीईओ सोमवार को स्कूल पहुंचकर मामले की जांच की।

डीईओ ने कहा है कि राष्ट्रीय ध्वजारोहन के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं से राष्ट्र गान के पश्चात् देश के वीर सपूतों का नाम लेने के दौरान देश विरोधी व्यक्ति का भी नाम का नारा लगवाया गया है। जांच के क्रम में श्री अंसारी के विरुद्ध प्रथम दृष्टया अरोप

प्रमाणित पाया गया। बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानान्तरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त) नियमावली 2023 के कडिका-112 एवं 11.5.1 में वर्णित प्रावधानों के आलोक में श्री शमीम अंसारी, विशिष्ट शिक्षक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सरसरैया हिन्दी, भगवानपुर हाट को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही के अधीन किया जाता है। श्री अंसारी का जीवन निर्वाह भत्ता का भुगतान वर्णित नियमावली की कंडिका-11.5.1 में निहित प्रावधानों के आलोक में निर्धारित मुख्यालय से अनुपस्थिति विवरणी प्राप्त होने पर संबंधित निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा। शिक्षक के विरूद्ध आरोप-पत्र (प्रपत्र क) अलग से निर्गत किया जाएगा। इसके पहले प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा भी शिक्षक से शो कॉज किया गया था।
Previous Post Next Post