अनियंत्रित टोटो ने ली महिला शिक्षक की जान, पति घायल बाइक से स्कूल जाते समय हुआ हादसा

 अनियंत्रित टोटो ने ली महिला शिक्षक की जान, पति घायल बाइक से स्कूल जाते समय हुआ हादसा



लखीसराय, एक प्रतिनिधि जिले में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में मध्य विद्यालय बिल्लो की विशिष्ट शिक्षक परिनीता कुमारी की मौत हो गई। परिनीता कुमारी, जो कपिलदेव प्रसाद की पुत्री और बिल्लो गांव निवासी थीं, अपने टीचर पति इंदभूषण सिन्हा जो सिकंदरा मे पोस्टेड है के साथ बाइक से स्कूल के लिए निकली थीं। दोनों जैसे ही बाजार समिति के पास से आगे बढ़े और पुलिस लाइन के समीप पहुंचे, तभी सामने से आ रहा एक टोटो अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गया। अचानक हुए इस हादसे में दोनों सड़क पर गिर पड़े। टक्कर इतनी जोरदार थी कि परिनीता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उन्हें उठाया और अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।वही बाईक चला रहे पति भी घायल हो गया। इस दुर्घटना से परिजनों और शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना की जानकारी मिलते ही कवेया थाना प्रभारी अमित कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के बाद टोटो चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। मृतक शिक्षिका परिनीता कुमारी अपने कर्तव्यनिष्ठ और सरल स्वभाव के लिए जानी जाती थीं। उनके निधन से विद्यालय के बच्चों और सहकर्मियों में गहरा शोक है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर अव्यवस्थित ढंग से चलने वाले टोटो आए दिन हादसे का कारण बन रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से इस पर नियंत्रण की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। पति-पत्नी दोनों शिक्षिका है पति सिकंदरा और पत्नी रामगढ़ चौक थाना के बिल्लू गांव में शिक्षिका पर कार्यरत हैं दोनों साथ ही जा रहे थे।
Previous Post Next Post