प्रतिनियुक्ति वाले शिक्षकों को हाजिरी में चार विकल्प
भागलपुर, वरीय संवाददाता। प्रतिनियुक्ति वाले शिक्षकों को अब हाजिरी बनाते वक्त चार विकल्प पूछे जाएंगे। इनमें से एक विकल्प को चुनकर शिक्षक अपनी प्रतिनियुक्ति वाली जगह पर जा सकेंगे। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने जिले में डेपुटेशन मॉड्यूल जारी कर दिया गया। इसका इस्तेमाल शिक्षक अपनी प्रतिनियुक्ति के दौरान कर सकेंगे।
मुख्यालय स्तर से ई-शिक्षाकोष को अपडेट करते हुए यह सुविधा प्रतिनियुक्ति वाले शिक्षकों को उपलब्ध करा दी गई है। इसके बाद अब प्रतिनियुक्त होने पर शिक्षकों से अटेंडेंस बनाने के दौरान चार विकल्प पूछे जाएंगे। जिसमें इलेक्शन ड्यूटी, एग्जामिनेशन ड्यूटी, टीचिंग परपस और ऑफिस वर्क को शामिल किया गया है। इनमें से कोई एक विकल्प शिक्षक चुनकर अपनी प्रतिनियुक्ति वाली जगह पर जा सकते हैं और वहां से अटेंडेंस बना सकते हैं। इससे विभाग को यह भी पता चलता रहेगा कि कितने शिक्षक हमारे इलेक्शन ड्यूटी में है, कौन शिक्षक एग्जाम ड्यूटी में लगाए गए हैं, साथ ही साथ कितने शिक्षकों को
शैक्षणिक गतिविधि को और बेहतर करने के लिए दूसरे जगह पर प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। इसके अलावा ये बात भी जाना जा सकेगा कि कार्यालयी काम के लिए कितने शिक्षक स्कूल से बाहर हैं। विभाग के पत्र के अनुसार शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति की जानकारी ई शिक्षा कोष के माध्यम से ही दी जाएगी।
साथ ही साथ इसको लेकर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी एसएमएस भेजा जाएगा। विभाग ने अपने जारी पत्र में यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की प्रतिनियुक्ति अधिकतम 180 दिन के लिए ही मान्य होगी। इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी वास्तविक आवश्यकता के आधार पर ही प्रतिनियुक्ति के अवधि का निर्धारण करेंगे। करें