एचएम की शिकायतों के निबटारे को बनेगा पोर्टल

 एचएम की शिकायतों के निबटारे को बनेगा पोर्टल



प्रधान शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों की शिकायतों के निबटारे के लिए पोर्टल बनेगा। आवंटित जिले व स्कूल से वे संतुष्ट नहीं है। मंत्री के पास बड़ी संख्या में इनके आवेदन आए हैं। आप्त सचिव ने इसे लेकर निर्देश जारी किया है।

इसमें बताया गया है कि शिक्षकों की शिकायत के निष्पादन को ऑनलाइन ग्रीवांस पोर्टल बनाया जाएगा। प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक इस पोर्टल पर 6 अगस्त से आवेदन कर सकेंगे।



निर्देश दिया गया है कि वे अगले पांच दिन तक इस पोर्टल पर शिकायतों को पंजीकृत कर सकते हैं। इसके माध्यम से ही उनकी शिकायतों का निबटारा किया जाएगा। मुजफ्फरपुर जिले में 1551 प्रधान शिक्षक और 200 से अधिक हेडमास्टर ने योगदान दिया है।
Previous Post Next Post