घूसखोरी के आरोपी एसडीएम सस्पेंड

 घूसखोरी के आरोपी एसडीएम सस्पेंड

लखनऊ/औरैया, हिटी। कार्यालय की मेज की दराज में पूर्व मंडी सचिव द्वारा रखे गए लिफाफे को निकालकर अपनी जेब में रखने के आरोपी एसडीएम औरैया राकेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। तीन दिन पूर्व इसका वीडियो वायरल हुआ था। डीएम ने एसडीएम को राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ से संबद्ध कर दिया है। दोनों के खिलाफ कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट भी दर्ज की गई है।



विशेष सचिव नियुक्ति अन्नपूर्णा गर्ग ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है। उनके खिलाफ जांच कानपुर के मंडलायुक्त को सौंपी गई है। शासन की ओर से जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि 19 अगस्त को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एसडीएम के मेज की दराज में लिफाफा रखा जा रहा है। डीएम औरैया ने 20 अगस्त को शासन को प्रारंभिक जांच के बाद रिपोर्ट भेजी थी। इसमें शासन प्रशासन की छवि धूमिल करने और सरकार की जीरो टालरेंस नीति के प्रतिकूल काम न करने का दोषी पाते हुए निलंबन की कार्रवाई की गई है। डीएम डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी के मुताबिक एसडीएम अजय आनंद की तहरीर पर दोनों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज की गई है।

Previous Post Next Post