शिक्षकों की मांगों को लेकर एकजुट हुए सभी राजनीतिक दलों के नेता
पटना. बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन (गोप गुट) के बैनर तले रविवार को आइएमए हॉल में शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पाठक ने की गयी तो संचालन महासचिव शाकिर इमाम तथा प्रदेश सचिव नाजिर हुसैन ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि माले विधायक संदीप सौरव ने बताया कि वे शिक्षकों के साथ पहले भी उनके संघर्ष में साथ थे तथा आगे भी रहेंगे. सड़क से सदन तक उन्होंने शिक्षकों के मांगों को प्रमुखता से रखा है वहीं, दूसरी ओर बतौर विशिष्ट अतिथि राजद महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष कांति सिंह ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं उनकी पार्टी पहले भी शिक्षकों की मांगों के समर्थन में खड़ी थी और आगे भी रहेगी. तिरहुत स्नातक क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी तथा जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने बताया कि सरकार
शिक्षकों के मांगों के प्रति संवेदनशील है. कार्यक्रम में संघ के प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पाठक एवं प्रदेश प्रवक्ता अश्विनी पांडेय ने बताया कि शिक्षक अपनी समस्याओं को लेकर त्रस्त है. उनकी बातों को सुनकर अनदेखा किया जाता है लेकिन अब वे चुप नहीं बैठेंगे. आगामी 10, 11, 16 एवं 17 अगस्त को सभी राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, विधायक, विधान परिषद सदस्यों का दरवाजा खटखटाया जायेगा अगर फिर भी मांगे पूरी नहीं होती है तो 31 अगस्त को राज्य भर के प्रतिनिधि एवं अन्य शिक्षक संगठनों के साथ बैठक करके हड़ताल की दिशा में शिक्षक आगे बढ़ेंगे. प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश राज ने कहा की 6-8 के स्नातक शिक्षकों का मूल वेतन 9-10 स्नातक शिक्षकों के बराबर हो तथा 4 वर्ष सेवा पूर्ण कर चुके स्नातक ग्रेड 6-8 को शिक्षकों का मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति दी जाये.