अभद्रता पर गुस्साए शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
मिरहची। अभद्रता का आरोप लगाते हुए मारहरा ब्लॉक क्षेत्र के शिक्षकों ने सोमवार को बीआरसी पर प्रदर्शन किया। निधौली कलां के खंड शिक्षा अधिकारी पर अभद्रता करने के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
मारहरा क्षेत्र के गांव फिरोजपुर सिलोनी निवासी अजीत कुमार ने प्रदर्शन के दौरान बताया कि वह प्राथमिक विद्यालय चाठी में सहायक शिक्षक हैं। रविवार को आरओ-एआरओ की परीक्षा में कासगंज रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल में ड्यूटी लगी थी। परीक्षा केंद्र पर रविवार सुबह 6.40 बजे पहुंचने पर ड्यूटी चार्ट में उनका नाम न होने की जानकारी स्कूल स्टाफ ने दी।
बीईओ से संपर्क करने पर वह बौखला गए और जातिसूचक गाली देते हुए स्टाफ से बोलकर बाहर निकलवा दिया। सारी घटना स्कूल के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है। उनसे पहले एक अन्य शिक्षक के साथ भी बीईओ ने अभद्रता की। बीएसए दिनेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। पता कर जांच व कार्रवाई की जाएगी।