श्री विपुल शिव सागर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी झांसी द्वारा शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रताड़ित किए जाने के संबंध में।

 श्री विपुल शिव सागर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी झांसी द्वारा शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रताड़ित किए जाने के संबंध में।


महोदय,


श्री विपुल शिवसागर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी झांसी के पद पर कार्यरत है। जनपद झांसी में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा बी.एस.ए. झांसी की अनेक शिकायतें मेरे समक्ष लाई जाती हैं। शिक्षक-शिक्षिकाओं के अनुसार श्री सागर के कार्यकाल में जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग में प्रमुख अनियमिततायें निम्नवत हैं:-


1- ए.आर.पी. चयन के लिए कराई गई परीक्षा में पारदर्शिता का घोर अभाव होने एवं प्रश्न-पत्रों की गोपनीयता भी सुनिश्चित नहीं हो पाने संबंधी शिकायतों से शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा अवगत कराया गया है।


2- निलंबन उपरांत बहाली के माध्यम से स्थानांतरण के उद्देश्य से निलंबित किए गए शिक्षकों को निलंबन अवधि में मनमाने विद्यालयों से संबद्ध कर दिया जाता है। कई शिक्षक जो झांसी शहर से लगभग 80 किलोमीटर दूर विद्यालयों में तैनात थे, उनको निलंबित कर झांसी शहर से 5.7 किलोमीटर दूर के विद्यालय में महीनों तक संबंद्ध रखा जाता है।


3- श्री सागर द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण सुबह 07:45 बजे से शुरू कर दिया जाता है और लगभग 8:15 बजे तक यह 5-7 विद्यालयों को बंद दिखा चुके होते हैं।


4- महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा वेतन बाधित न किए जाने के स्पष्ट निर्देश निर्गत किए जाने के बाद भी जनपद में सैकडों शिक्षक-शिक्षिकाओं की मासिक वेतन अवरुद्ध की जाती है।


5- जनपद झांसी में बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को ऋण देने वाली सहकारी समिति के संबंध में प्राप्त शिकायतों को लम्बित रखकर शिक्षकों को सस्ते/सुलभऋण से वंचित किया जा रहा है।


6- जनपद झांसी में बिना जिलाधिकारी के अनुमोदन के खण्ड शिक्षा अधिकारियों को 01 वर्ष से अधिक समय से 05 विकास खंडों में तैनात रखा गया है।


7- श्री सागर द्वारा जनप्रतिनिधियों के विचारों को भी यथोचित महत्त्व नहीं दिया जाता है। अतः आपसे अनुरोध है कि प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा करें।



Previous Post Next Post