शिक्षिका ने छेड़खानी की शिकायत की, डीएम ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया

 शिक्षिका ने छेड़खानी की शिकायत की, डीएम ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया



डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम से गुरुवार को मसौढ़ी की शिक्षिका ने छेड़खानी की शिकायत की। उन्होंने कहा कि विद्यालय आने-जाने के दौरान कुछ लड़कों द्वारा अभद्र टिप्पणी की जाती है। साथ ही विद्यालय की दीवारों पर धमकी भरे मैसेज लिखे जा रहे हैं। इस पर डीएम ने एसएसपी को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के लिए आवेदन भेजा। इसके साथ ही मसौढ़ी अनुमंडल पदाधिकारी को असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। वे पटना समाहरणालय में जनता दरबार में लोगों की शिकायत सुन रहे थे। इस दौरान 80 परिवादियों ने अपनी समस्या बताई। कई मामलों का डीएम ने ऑन द स्पॉट निष्पादन किया। डीएम ने कहा कि जनता दरबार में आने वाले सभी शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र विधिवत कार्रवाई कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है। सभी अधिकारी जनहित के मामलों को

-बूझकर सर्वोच्च प्राथमिकता दें। पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समाधान करें। अगर किसी अधिकारी द्वारा जान-बूझकर मामले को लंबित रखा जाता है तो उसके खिलाफ कठोर अनुशासनिक और विभागीय कार्रवाई की जाएगी। न्यू पाटलिपुत्र निवासी ने राजस्व ग्राम मैनपुरा की जमाबंदी को ऑनलाइन करने के लिए आवेदन दिया। इसपर डीएम ने पाटलिपुत्र अंचल के सीओ को नियमानुसार तत्काल कार्रवाई कर आवेदन को निष्पादित करने का निर्देश दिया। वहीं, भगवानगंज थाना क्षेत्र के हरनाथचक गांव निवासी मालती देवी

ने अतिक्रमण हटाने का आवेदन दिया। इस पर डीएम ने मसौढ़ी सीओ को नियमानुसार कार्रवाई कर मामले को निष्पादित करने का निर्देश दिया। एक आवेदिका ने ससुराल के सदस्यों द्वारा प्रताड़ित करने और जान से मारने की धमकी के संबंध में आवेदन दिया। इस पर डीएम ने एसएसपी को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के लिए आवेदन भेजा है। वहीं, कंकड़बाग स्थित अशोक नगर निवासी सरिता देवी ने छत नहीं ढालने देने के संबंध में आवेदन दिया। इस पर डीएम ने सदर एसडीओ को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
Previous Post Next Post