विरोधी पोस्ट पर शिक्षिका निलंबित
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। शिक्षा विभाग की व्यवस्थाओं के
खिलाफ भागलपुर की शिक्षक नेत्री को भारी पड़ा। हाल ही में प्राथमिक विद्यालय भुवनचक, सन्हौला में पदस्थापित प्रधान शिक्षिका सुप्रिया कुमारी को जिला शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को निलंबित कर दिया है।
वे वर्तमान में प्रधान शिक्षिका के बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रदेश सचिव हैं। उन्होंने 24 जून को और हाल ही में शिक्षा विभाग के एक आदेश के खिलाफ सोशल मीडिया पर विरोध दर्ज करते हुए अपना पोस्ट लिखा था। इस पर ही संज्ञान लेते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है। उन पर विभागीय आदेश के विरुद्ध ऑनलाइन उपस्थिति एवं अन्य के संबंध में सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करते हुए पोस्ट कर शिक्षकों
को गुमराह करने का आरोप है। साथ ही उन्हें उकसाने की साजिश करने, जानबूझकर अनुशासनहीनता बरतते हुए दायित्व एवं कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप है।
डीईओ के निर्देश पर उनके निलंबन का कार्यालय आदेश डीपीओ स्थापना ने जारी कर दिया है। उन पर विभागीय कार्यवाही भी होगी। साथ ही आरोप पत्र अलग से दिया जाएगा। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय शाहकुंड के प्रखंड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय
निर्धारित किया गया है। उन पर कार्रवाई के लिए संचालन पदाधिकारी डीपीओ मध्याह्न भोजन, योजना एवं उपस्थापन पदाधिकारी के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सन्हौला को अधिकृत किया गया है। नेत्री ने 26 जून को अपने पोस्ट में ई-शिक्षा कोष को लेकर लिखा था 'तो शिक्षक भाइयों और बहनों कैसा चल रहा है ई-शिक्षा कोष, अभी मौका है एक साथ बहिष्कार' साथ ही स्कूलों में टैबलेट में अपने नाम से सिम लेने का विरोध करते हुए पोस्ट लिखा गया था।
