एक घंटे देर से खुला स्कूल का ताला, बाहर बैठे रहे बच्चे

 एक घंटे देर से खुला स्कूल का ताला, बाहर बैठे रहे बच्चे



रुरुगंज। एरवाकटरा ब्लॉक के गांव कलारपुर स्थित परिषदीय स्कूल में सोमवार को एक घंटे देर से गेट खोला गया। इस दौरान बच्चे स्कूल के बाहर बैठकर इंतजार करते रहे। नौ बजे शिक्षक पहुंचे, तब बच्चे अंदर जा सके।। शिक्षकों की लेटलतीफी पर अभिभावकों ने नाराजगी जताई है।
Previous Post Next Post