सभी सरकारी विद्यालयों को मिलेंगे 50-50 हजार रुपये

 सभी सरकारी विद्यालयों को मिलेंगे 50-50 हजार रुपये



जिले के सभी सरकारी विद्यालयों को पचास-पचास हजार रुपये की राशि जल्द मिलेगी। इसके लिए जिला शिक्षा कार्यालय ने राशि की निकासी कर ली है। जल्द ही सभी विद्यालयों के खाता में भेज दिया जाएगा। साथ ही ई-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा।

इस आशय की जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) विष्णुकांत राय ने दी। बताया कि सभी प्रधानाध्यापकों को प्राप्त राशि से विद्यालय में मरम्मत कार्य, बिजली, पंखा, लाईट सहित अन्य जो भी छोटे मोटे कार्य है। उस कार्य को करना है। यह कार्य 15 अगस्त से पूर्व करा लेना है। खर्च की राशि का विवरणी व बिल आदि ई-शिक्षा कोष पर अपलोड करना होगा। बता दें कि पिछले कुछ समय से सरकारी विद्यालयों को मूलभूत सुविधा प्रदान करने के लिए

हर संभव प्रयास किया जा रहा है। सभी विद्यालयों में शुद्ध पेयजल के लिए बोरिंग लगाई गई थी। जिन विद्यालयों में चाहरदीवारी नहीं थी। उसे पूरा किया गया। साथ ही शौचालय, बिजली की वायरिंग, पंखा व लाइट लगाई गई थी। ताकि छात्र-छात्राओं की किसी तरह परेशानी नहीं हो। इसके साथ ही विद्यालयों में बेंच-डेस्क की आपूर्ति भी करायी गई थी। जिससे बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ाई नहीं करें। वहीं अब मरम्मत के लिए सरकार पचास, हजार रुपये की राशि दी जा रही है pky
Previous Post Next Post