डीईओ-डीपीओ 25 स्कूलों का करेंगे निरीक्षण
जिला शिक्षा विभाग के पदाधिकारी प्रति माह कम से कम पच्चीस विद्यालय का निरीक्षण करेंगे। विद्यालय निरीक्षण के दौरान पदाधिकारी साफ सफाई, स्मार्ट क्लास सहित अन्य सभी मामले का भी अनुश्रवण करेंगे।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में आरडीडीई अमित कुमार ने तीनों जिले के डीईओ, डीपीओको निर्देश दिया। आरडीडीई ने कहा कि अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग द्वारा निदेशित किया गया कि पूर्व से विद्यालय निरीक्षण के सम्बन्ध में निदेश संसूचित रहने के बावजूद उनके द्वारा किये गये विद्यालय निरीक्षण में विद्यालय की स्थिति अत्यंत देयनीय पायी गयी। निदेशित किया गया कि विद्यालय में साफ सफाई, कचड़ा निस्तारण, सभी कमरों में रोशनी की समुचित व्यवस्था, पंखा, ड्रिंकिंग वाटर एवं शौचालय की साफ-सफाई सुनिश्चित कराते हुए 15 अगस्त को सभी विद्यालयों का अद्यतन फोटोग्राफ विद्यालय ई-शिक्षाकोष पर अपलोड किया जाय।
समीक्षा के क्रम में 1 जुलाई से 24 जुलाई तक निरीक्षित विद्यालयों की संख्या सुपौल जिले में 186, मधेपुरा
जिले में 99 एवं सहरसा जिले में 182 विद्यालय पाया गया। सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि विभागीय आदेश के अन्तर्गत प्रत्येक माह संबधित पदाधिकारी को कम से कम 25 विद्यालयों का निरीक्षण किया जाना है। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त विद्यालय में व्हील चेयर की उपलब्धता एवं रैम्प निर्माणका भी अनुश्रवणकिया जाय साथ ही उन्नयन बिहार अन्तर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के संचालन की स्थिति का भी सभी पदाधिकारी निरीक्षण के क्रम में अनुश्रवण करेगें एवं अद्यतन स्थिति से अवगत करायेंगे।