डेढ़ सौ विद्यालयों में एक शिक्षक पर 40 छात्र-छात्राएं
गोपालगंज / पंचदेवरी। जिले में शिक्षकों की संख्या बढ़ने के बावजूद शिक्षक-विद्यार्थी अनुपात में सुधार नहीं हुआ है। शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गोपालगंज सहित बिहार के 14 हजार से अधिक विद्यालयों में एक शिक्षक पर 40 से ज्यादा विद्यार्थी हैं।
रिपोर्ट में बताया गया कि प्रदेश के 14,213 विद्यालयों में यह स्थिति बनी हुई है। पूर्वी चंपारण सबसे खराब स्थिति में है, जहां 1117 विद्यालय इस समस्या से जूझ रहे हैं। पूर्णिया में 922, मुजफ्फरपुर में 417 विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है। शिक्षा विभाग ने रिपोर्ट जारी कर सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिन विद्यालयों में शिक्षक अधिक और विद्यार्थी कम हैं, वहां से शिक्षकों का सामंजन कर कमी वाले विद्यालयों में भेजा जाए।
विभाग का मानकः 28 विद्यार्थियों पर एक शिक्षकः गोपालगंज जिले में विभाग ने 28 बच्चों पर एक शिक्षक का प्रावधान किया है। जिले में 15,981 शिक्षक कार्यरत हैं और नामांकित बच्चों की संख्या लगभग साढ़े चार लाख है। इसके बावजूद करीब 150 विद्यालयों में एक शिक्षक पर 40 से अधिक विद्यार्थी हैं। जिले में 200 से अधिक विद्यालय ऐसे हैं, जहां विद्यार्थियों की संख्या के मुकाबले शिक्षक अधिक हैं। कई विद्यालयों में 20 से 25 बच्चों पर एक शिक्षक हैं। कुछ उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में एक ही विषय में दो-तीन शिक्षक मौजूद हैं, जबकि कई विषयों में अब भी शिक्षक नहीं पहुंचे हैं।