32 जिलों के डीपीओ पर होगी कार्रवाई

 32 जिलों के डीपीओ पर होगी कार्रवाई



सूबे के 32 जिलों के डीपीओ पर कार्रवाई की गई है। प्रखंड साधन सेवियों का स्पष्टीकरण नहीं देने के कारण इन डीपीओ से जवाब मांगा गया है। मध्याह्न भोजन का प्रखंड साधन सेवी टैब बेस्ड निरीक्षण नहीं कर रहे हैं। 

प्रखंड साधन सेवियों के निरीक्षण नहीं करने को लेकर डीपीओ को निर्देश दिया गया था कि सभी से स्पष्टीकरण मांगे और उसके आलोक में कार्रवाई करें। लेकिन, 15 दिनों से अधिक समय बीत जाने पर भी स्पष्टीकरण नहीं भेजा गया है। ऐसे में मुजफ्फरपुर, अररिया, औरगांबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, नालंदा, पटना, पूर्णिया, पू. चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर, सारण, सहरसा, शिवहर, सीवान, सीतामढ़ी, सुपौल से डीपीओ से जवाब मांगा गया है।
Previous Post Next Post