काम में सहयोग नहीं करने पर 30 से मांगा स्पष्टीकरण

 काम में सहयोग नहीं करने पर 30 से मांगा स्पष्टीकरण



आरा, हिप्र.। बीएलओ के कार्य में सहयोग नहीं करने के मामले में शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना ने 30 शिक्षकों व आंगनबाड़ी सेविका से स्पष्टीकरण मांगा है। आरा और जगदीशपुर के डीसीएलआर के पत्र के आधार पर स्पष्टीकरण पूछा गया है।

विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ के कार्य में सहयोग नहीं करने की सूचना आरा व जगदीशपुर के डीसीएलआर की ओर से सूचना दी गयी थी। 24 घंटे में जवाब मांगते हुए पूछा गया है कि क्यों नहीं 30 शिक्षकों व सेविका के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी जाये।

डीपीओ स्थापना ने मवि धमवल के लक्ष्मी चौधरी, यशोदा आर्य कन्या मवि अबरपुल के सीमा कुमारी, मवि जमीरा के आरती कुमारी, मवि मीरगंज के ऋतंभरा कुमारी, एचएनके प्लस टू स्कूल आरा के कन्हैया कुमार व अरुण कुमार, उमवि हसनपुरा के रजनी कुमारी व स्वस्तिका कुमारी, प्रावि दुरौंधा के



कंचन कुमारी, न्यू प्रावि अंबा की प्रियंका कुमारी, प्रावि सारंगपुर के विकास कुमार, प्रावि नाजीरगंज के सैयद फैजल अहमद, यादव विद्यापीठ प्लस टू स्कूल मौला बाग के विष्णु शंकर तिवारी, एसबी हाई स्कूल के अभिनंदन तिवारी, प्रावि करवां हरिजन टोला के संजय कुमार व शिक्षा सेवक लल्कू राम, जिला स्कूल आरा के दीपक कुमार, प्रावि अनाईठ के चाँदनी कुमारी, प्रावि भलुहीपुर के एचएम उषा कुमारी, उमवि अहिरपुरवा के मनौवर आलम, उमवि मिल्की अनाईठ के शमा शौकत व उकमवि अनाईठ के कुमारी आभा शामिल हैं।

इनके अलावा वार्ड 33 के विकास मित्र अनिल कुमार चौधरी, आंगनबाड़ी सेविका सीमा देवी, रुपा कुमारी, सुमन गुप्ता व आभा कुमारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
Previous Post Next Post