महोदय / महोदया,
कृपया शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के पत्रांक D.O. No. 10.28/2024-NCERT दिनांक 12 अगस्त, 2025 (छायाप्रति संलग्न) का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा समस्त परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट एवं के०जी०बी० विद्यालयों में दिनांक 23 अगस्त, 2025 को द्वितीय “National Space Day” के रूप में मनाये जाने के लिए निर्देश निर्गत किये गये हैं।
2. “National Space Day” के आयोजन का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति जागरूक करते हुये उन्हें अभिप्रेरित करना है, ताकि वे राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के महत्व को समझ सकें। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के उपर्युक्त संदर्भित पत्र द्वारा विद्यालयों में “National Space Day” के उपलक्ष्य में विशेष सभाएं, प्रदर्शनी, कार्यशालाएं एवं स्थानीय अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ / वैज्ञानिकों द्वारा ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम से इंटरेक्टिव सेशन आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त संदर्भित गतिविधियों के माध्यम से विद्यालय के छात्र-छात्राओं में राष्ट्र गौरव की भावना को बढ़ावा दिये जाने तथा छात्रों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) में कैरियर बनाने तथा भविष्य में प्रौद्योगिकी में योगदान दिये जाने हेतु प्रेरित किया जाये।
3. उक्त के अतिरिक्त अंतरिक्ष अन्वेषण एवं प्रौद्योगिकी की उपलब्धियों को प्रदर्शित किये जाने हेतु उपलब्ध संसाधनों यथा-दीक्षा, निष्ठा, एन०सी०ई०आर०टी० वेबसाईट (https.//bharatonthemoon.ncert.gov.in/ and https://ncert.nic.in/chandrayaan.php) एवं ई-पुस्तकालय उपलब्ध हैं। साथ ही अवगत कराया गया है कि विभाग द्वारा संचालित “भारत ऑन दि मून पोर्टल” पर नई एवं समसामयिक गतिविधियों को नियमित रूप से अपडेट किया जा रहा है तथा उक्त लिंक पर विशेष मॉडयूल उपलब्ध हैं।
4. एन०सी०ई०आर०टी० द्वारा आयु अनुरूप एवं कक्षा आधारित विशेष मॉडयूल “Special Module on India- A Rising Space Power” विकसित किया गया है, जिसका शुभारम्भ दिनांक 23 अगस्त, 2025 को किया जायेगा। उक्त मॉडयूल नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी (NDL) एवं एन०सी०ई०आर०टी० की वेबसाईट पर उपलब्ध है।
अतः शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के उपर्युक्त संदर्भित पत्र की प्रतिलिपि संलग्न करते हुये निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 23 अगस्त, 2025 को “National Space Day” के रूप में मनाये जाने के लिये विद्यालय स्तर पर गतिविधियों का आयोजन कराये जाने के लिये सर्वसंबंधित को अपने स्तर से निर्देशित करना सुनिश्चित करें तथा कृत कार्यवाही की संकलित आख्या एवं फोटोग्राफ राज्य परियोजना कार्यालय को एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें
*समस्त डायट प्राचार्य, BSA, BEO एवं DCs ध्यान दें-*
कृपया संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें, जो कि *शिक्षा मंत्रालय ,भारत सरकार* द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में दिनाँक *23 अगस्त,2025* को द्वितीय *National Space Day* का आयोजन समस्त परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट एवम् के.जी.बी.विद्यालयों में किए जाने के संबंध में है।
अतः निर्देशित किया जाता है कि उपर्युक्तानुसार समयान्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
*आज्ञा से,*
*महानिदेशक,*
*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*।