15 दिन में चयन वेतनमान न लगने पर करेंगे धरना-प्रदर्शन
उन्नाव। जूनियर शिक्षक संघ ने शिक्षकों के चयनवेतनमान में हो रही देरी पर बेसिक शिक्षा अधिकारी और अकाउंट अफसर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लंबे समय से लंबित चयन वेतनमान को शीघ्र स्वीकृत करने की बात रखी गई। कहा 15 दिन में निस्तारन न होने पर लोकतांत्रिक ढंग से धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा ब्लाक बिछिया में पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी स्व. विनोद पांडे का आकस्मिक निधन हो जाने के कारण उस समय उनके पोर्टल पर लंबित शिक्षकों के अवकाश शीघ्र स्वीकृत करने की बात कही। इस दौरान अध्यक्ष अनुपम मिश्रा, महामंत्री रामजन्म सिंह, संरक्षक राघवेन्द्र सिंह, उमेश चंद्र मिश्र, अनूप कुमार शुक्ला, तौसीफ अली खान, वरुण सिंह, संदीप द्विवेदी, रामबाबू सिंह आदि रहे।