टीआरई-टू के 1,459 और अभ्यर्थी बनेंगे अध्यापक
पटना। राज्य में द्वितीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-टू) के 1,459 और अभ्यर्थी विद्यालय अध्यापक बनेंगे। ये सभी अभ्यर्थी राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) से 18 माह के डीईएलएड योग्यताधारी हैं। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सिविल अपील नं. 7873/2023 (विश्वनाथ एवं अन्य) में गत 12 दिसंबर को पारित न्यायादेश के अनुपालन में एनआईओएस से 18 माह के डीईएलएड योग्यताधारक अभ्यर्थियों की नियुक्ति हेतु विज्ञापन संख्या- 27/2023, टीआरई-टू के तहत शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, वर्ग 1-5 के तीन विषयों एवं मध्य विद्यालय, वर्ग 6-8 के छह विषयों का औपबंधिक परीक्षाफल बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रकाशित किया है। औपबंधिक परीक्षाफल आयोग की वेबसाइट पर है। औपबंधिक परीक्षाफल में जिन
1,459 अभ्यर्थियों को जगह मिली है, उनमें 1 ली से 5वीं कक्षा के विद्यालय अध्यापक पद के 398 अभ्यर्थी हैं। बाकी 1,061 अभ्यर्थी 6ठी से 8वीं कक्षा के अध्यापक पद के हैं। इन
1,061 अभ्यर्थियों में 100 हिन्दी के, 233 सोशल साइंस के, 65 संस्कृत के, 249 गणित के, 171 उर्दू के और 243 अंग्रेजी के हैं। औपबंधिक मेधा सूची में शामिल इन अभ्यर्थियों के शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, शिक्षक पात्रता परीक्षा एवं अन्य योग्यता से संबंधित दावे की सत्यता की जांच प्रशासी विभाग अपने स्तर से करने के पश्चात नियुक्ति की काररवाई करेगा। आवेदक के दावे और उनके द्वारा प्रस्तुत कागजातों के सत्यापन के पश्चात मेधा सूची को प्रशासी विभाग संशोधित कर सकेगा। मूल प्रकाशित परीक्षाफल में संबंधित कोटि के कट ऑफ अंक तथा कट ऑफ जन्मतिथि तक वाले उम्मीदवारों को ही शामिल किया गया है।