जिले से 10 शिक्षक विशेष प्रशिक्षण के लिए जाएंगे आईआईटी कानपुर
जरवलरोड (बहराइच)। जिले के परिषदीय विद्यालयों से चयनित 10 शिक्षक आईआईटी कानपुर में आयोजित होने वाले विशेष कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए चयनित किए गए हैं। इसके लिए जुलाई में शासन स्तर से जिलेवार शिक्षकों का नाम मांगा गया था। इस पर बेसिक शिक्षा विभाग ने 10 शिक्षकों के नामों की सूची विभाग को ईमेल के माध्यम से भेजी थी।
आईआईटी कानपुर द्वारा आयोजित यह पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण पूरी तरह तकनीकी अभ्यास आधारित होगा, जिसमें कंप्यूटर संचालन, डिजिटल कंटेंट निर्माण, स्मार्ट क्लास संचालन, शैक्षिक सॉफ्टवेयर और ई-लर्निंग टूल्स के उपयोग का गहन अभ्यास कराया जायेगा।
प्रशिक्षण के बाद इन शिक्षकों से जिला स्तर पर सभी ब्लॉक के शिक्षकों को डिजिटल शिक्षा का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में स्थित परिषदीय विद्यालयों में व्यापक स्तर पर कंप्यूटर व डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा मिल सके.
इन शिक्षकों का किया गया चयन :
अर्चना पांडेय, पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय भौली जरवल, लोकेश श्रीवास्तव, उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनबरसा जरवल, हेमन्त यादव, संविलियन विद्यालय चन्दनपुर खास बलहा, विजय कुमार सरोज, संविलियन विद्यालय रायडीह हुजूरपुर, सुनील सोनी, उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहपुर रसूलपुर, कैसरगंज, रजनीश पाठक, पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय गम्भीरवा चित्तौरा, प्रभात कुमार शुक्ल, पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय पवही कैसरगंज, शिव कुमार, उच्च प्राथमिक विद्यालय मुकाम, हुजूरपुर, विनय मिश्र, उच्च प्राथमिक
विद्यालय लौकाही, हुजूरपुर तथा निर्मला शुक्ला, उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्यारह सौ रेती, फखरपुर