Primary ka master: निरीक्षण में 5 स्कूल मिले बन्द, वेतन रोका

 

झाँसी : बुधवार को निरीक्षण के



दौरान जिला बेसिक शिक्षाधिकारी विपुल शिव सागर को 5 स्कूल बन्द मिले। निरीक्षण में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को बबीना का बेदौरा प्राथमिक विद्यालय, खैरा का प्राथमिक विद्यालय, बबीना का बदनपुरा कम्पोजिट विद्यालय, बबीना का गजगाँव और बड़ोरा का कम्पोजिट विद्यालय बन्द मिला। उन्होंने यहाँ के प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण तलब करने के साथ ही वेतन रोकने के भी निर्देश दिये गये हैं।

Previous Post Next Post