दूसरे चरण में सात शिक्षक एआरपी में चयनित
अमरोहा। बेसिक शिक्षा विभाग की एआरपी यानी एकेडमिक रिसोर्स पर्सन के चयन के लिए दूसरे चरण में रिक्त पदों को नहीं भरा जा सका है। सीडीओ की अध्यक्षता में 17 रिक्त पदों के सापेक्ष कुल 14 शिक्षकों ने आवेदन किए थे। इनमें से 11 शिक्षकों ने ही लिखित परीक्षा में भाग लिया। इसके बाद केवल सात शिक्षक ही चयन पा सके हैं। 10 एआरपी का चयन फिर से शेष रह गया।
परिषदीय स्कूलों के लिए ब्लॉकवार एआरपी का चयन किया जाना है। त्रिस्तरीय परीक्षा से गुजरने के बाद ही एआरपी की चयन प्रक्रिया पूरी होती है। बेसिक शिक्षा विभाग की एआरपी यानी एकेडमिक रिसोर्स पर्सन के लिए लिखित परीक्षा और माइक्रो टीचिंग ओर साक्षात्कार के बाद चयन किया जाता है। पांच विषयों हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक अध्ययन व विज्ञान विषयों के लिए कुल 35 एआरपी का चयन किया जाना था लेकिन पहले चरण के बाद 17 पद खाली रह गए थे। जिनके लिए फिर से आवेदन मांगे गए थे।
अगले सप्ताह होगा शिक्षकों को ब्लॉक आवंटन
शुक्रवार को सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा की देखरेख में चयन प्रक्रिया पूरी की गई। 17 पदों के लिए कुल 14 आवेदन प्राप्त हुए थे। जबकि परीक्षा के लिए कुल 11 शिक्षक ही उपस्थित हुए। तीनों चरणों की प्रक्रिया से गुजरने के बाद कुल सात शिक्षक ही एआरपी के लिए चयन पा सके हैं। सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा ने बताया कि चयनित शिक्षकों को ब्लॉक का आवंटन अगले सप्ताह कर दिया जाएगा।